जी-20 सतत वित्‍त कार्यसमूह की दूसरी बैठक आज से राजस्‍थान के उदयपुर में शुरू

नई दिल्ली २१ मार्च: भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत दूसरी सतत वित्त कार्य समूह की बैठक आज राजस्थान के उदयपुर में शुरू हुई। तीन दिवसीय बैठक वैश्विक विकास और स्थिरता सुनिश्चित करने में मदद करने के लिए स्थायी वित्त जुटाने के लिए उद्देश्य से प्रासंगिक नीतियों और सर्वोत्तम प्रणालियों की पहचान पर केंद्रित है।

इस समूह की बैठक में पहली बार जलवायु परिवर्तन से संबंधित मुदृों से आगे प्रकृति से संबंधित डेटा और रिपोर्टिंग तथा उसके सामाजिक प्रभाव पर चर्चा होगी।

बैठक से इतर आज और कल दो कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। सतत निवेश का समर्थन करने के लिए गैर-मूल्य निर्धारण नीति की उपयोगिता पर पहली कार्यशाला है। दूसरी कार्यशाला सतत विकास लक्ष्यों के लिए वित्त को सक्षम बनाने पर होगी।

इस बड़े कार्यक्रम में जी-20 के सदस्य देशों, अतिथि देशों और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 90 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

एसएफडब्ल्यूजी की पहली बैठक इस साल 2 और 3 फरवरी को गुवाहाटी में हुई थी। तीसरी बैठक महाबलीपुरम और चौथी वाराणसी में होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *