नई दिल्ली १८ मार्च: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे। यह दोनों देशों के बीच पहली ऊर्जा पाइपलाइन है जिसे 377 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। इसमें से बांग्लादेश के हिस्से का लगभग 285 करोड़ रुपये का खर्च भी भारत सरकार ने वहन किया है। इस पाइपलाइन से प्रतिवर्ष उत्तरी बांग्लादेश के सात जिलों को दस लाख मीट्रिक टन हाई स्पीड डीजल भेजी जा सकेगी और इस पर लागत भी कम आएगी। इससे दोनों देशों के बीच ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग में भी वृद्धि होगी।
2023-03-18