केन्‍द्रीय बैंकिंग पुरस्‍कार 2023 समारोह में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को वर्ष का गवर्नर पुरस्‍कार प्रदान किया गया

नई दिल्ली १७ मार्च: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को अंतर्राष्‍ट्रीय प्रकाशन सेंट्रल बैंकिंग का 2023 का वर्ष का गवर्नर पुरस्‍कार मिला है। श्री दास दिसंबर 2018 से भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर पद संभाल रहे हैं। उन्‍हें अपने कार्यकाल में महामारी की शुरुआत से यूक्रेन युद्ध और मुद्रास्‍फीति के कई संकटों का वित्‍तीय बाजार के माध्‍यम से संचालन के लिए यह पुरस्‍कार दिया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को 2023 में वर्ष का गवर्नर पुरस्‍कार मिलने पर बधाई दी है। श्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि यह देश के लिए अत्‍यंत गर्व का विषय है कि श्री दास को इस पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया है।