नई दिल्ली १२ मार्च : दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कल तेलंगाना की भारत राष्ट्र समिति की विधान परिषद् सदस्य के. कविता से पूछताछ की। निदेशालय इस मामले में धन के अवैध कारोबार के आरोपों की जांच कर रहा है। सुश्री कविता तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव की बेटी हैं।
प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार आम आदमी पार्टी के संपर्क- प्रमुख विजय नायर ने पार्टी नेताओं के कहने पर दक्षिण के एक समूह से बतौर रिश्वत सौ करोड रुपए लिए। निदेशालय का आरोप है कि सुश्री कविता इस समूह की एक प्रमुख सदस्य हैं। समूह के अन्य सदस्यों में आंध्रप्रदेश में ओंगोले से वाईएसआरसीपी के लोकसभा सदस्य मैगुंटा श्रीनिवासुलू रेड्डी के पुत्र राघव मैगुंटा और हैदराबाद के ओरोबिन्दो फार्मा के संस्थापक राम प्रसाद रेड्डी के पुत्र पी. शरत चन्द्र रेड्डी शामिल हैं। इस समूह की अगुवाई अभिषेक बोइनपल्ली, अरुण पिल्लई और बुचीबाबू गोरांतला ने की। अभिषेक ने विजय नायर और उसके साथी दिनेश अरोड़ा के साथ मिलकर रिश्वत के तौर पर 100 करोड़ रुपए अंतरित करने में मदद की।