केंद्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय स्‍टार्टअप परामर्श परिषद -एनएसएसी की छठी बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे

नई दिल्ली ११ मार्च: केंद्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल आज नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय स्‍टार्टअप परामर्श परिषद -एनएसएसी की छठी बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे। वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय के अनुसार एनएसएसी भारतीय स्‍टार्टअप पारिस्थितिकी के उद्भव के लिए महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श करेगा और टेक लैंडस्‍केप और वे अहेड, लॉजिस्टिक में नवाचार, भारत को वैश्विक कौशल बाजार बनाने, नवाचार के बड़े केंद्र, महिला उद्यमशीलता, स्‍वदेशी पूंजी के लिए क्षमता निर्माण और थेमेटिक बीज कोष पर भी चर्चा की जाएगी।

केंद्र सरकार ने देश में स्‍टार्टअप के नवाचार को बढावा देने के लिए सशक्‍त पारिस्थितिकी बनाने और देश में स्‍टार्टअप जिससे सतत आर्थिक वृद्धि और बड़े स्‍तर पर रोजगार के अवसरों के लिए जरूरी उपायों पर सरकार को सलाह देगा। एनएसएसी में संबंधित मंत्रालयों के सदस्‍य, विभागों और संगठनों के गैर सरकारी सदस्‍य, सफल स्‍टार्टअप के संस्‍थापक, भारत से कंपनियों के विस्‍तार में लगे वरिष्‍ठ व्‍यक्तियों, निवेशकों के हित का प्रतिनिधित्‍व कर रहे लोगों, स्‍टार्टअप के पक्षों के संघ और उद्योग संघों के प्रतिनिधि शामिल हैं। एनएसएसी स्‍टार्टअप पारिस्थितिकी के विस्‍तार और स्‍टार्टअप पहल के अंतर्गत राष्‍ट्रीय कार्यक्रम के पोषण में हस्‍तक्षेप के क्षेत्रों की पहचान में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *