श्रीलंका में स्‍थानीय शासन के लिए चुनाव वर्ष 25 अप्रैल को

नई दिल्ली ११ मार्च : श्रीलंका में स्‍थानीय शासन के लिए चुनाव इस वर्ष 25 अप्रैल को कराए जाएंगे। श्रीलंका के निर्वाचन आयोग ने बताया है कि संबंधित जिलों के निर्वाचन अधिकारियों ने चुनाव के लिए गजट अधिसूचना जारी कर दी है। निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन अधिकारियों से अप्रैल महीने में चुनाव करवाने के लिए प्रबंध करने को कहा है क्‍योंकि यह चुनाव 9 मार्च को नहीं कराए जा सके। 340 स्‍थानीय परिषदों के पार्षद चुनने के लिए चुनाव पिछले वर्ष मार्च में स्‍थगित कर दिए गए थे। विपक्षी दल चुनाव स्‍थगित करने के सरकार के फैसले का विरोध कर रहे थे। उन्‍होंने दावा किया कि सत्‍तारूढ राजपक्ष के नेतृत्‍व में श्रीलंका पीपुल्‍स पार्टी चुनाव स्‍थगित करना चाहती थी क्‍योंकि इस पार्टी को पहले के चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था।