बेंगलुरु-मैसुरू एक्सप्रेस वे कर्नाटक के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा : प्रधानमंत्री

नई दिल्ली १० मार्च : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्वास व्यक्त किया है कि बेंगलुरु-मैसूरू एक्सप्रेस वे कर्नाटक के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा। श्री मोदी ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के ट्वीट पर ये बात कही। श्री गडकरी ने बताया कि इस एक्सप्रेस वे पर चार रेलवे ओवरब्रिज, नौ प्रमुख पुल, चालीस छोटे पुल और नवासी अंडरपास तथा ओवरपास बनाए गए हैं। श्री गडकरी ने कहा कि इस एक्सप्रेस वे से श्रीरंगपट्टनम, कुर्ग, ऊटी और केरल के लिए आवागमन आसान होगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।