पूर्ण चुनाव आयोग आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज से कर्नाटक के तीन दिन के दौरे पर

नई दिल्ली ९ मार्च: मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त राजीव कुमार और निर्वाचन आयोग के वरिष्‍ठ अधिकारियों का एक दल आज से तीन दिन के लिए कर्नाटक जा रहा है ताकि राज्‍य में विधानसभा चुनाव के लिए की जा रही तैयारियों की प्रारंभिक जानकारी ले सकें। निर्वाचन आयुक्‍त अनूप चन्‍द्र पाण्‍डे, अरूण गोयल और उपायुक्‍त इस दल के सदस्‍य होंगे। बैंगलोर पहुंचने पर पूर्ण आयोग विधानसभा चुनाव के लिए की जा रही तैयारियों को लेकर निर्वाचन अधिकारियों और वरिष्‍ठ पुलिसकर्मियों के साथ बैठक करेंगें। वे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद करेंगें और स्‍वतंत्र और निष्‍पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिये उनके सुझाव लेंगे।