नई दिल्ली ८ मार्च: होली आज देश भर में उल्लास और उमंग के साथ मनाई जा रही है। यह पर्व वसंत के आगमन और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस अवसर पर बधाइयों और मिठाइयों का सिलसिला जारी है और लोग एक-दूसरे को गुलाल लगा रहे हैं। देशभर में, लोगों में मस्ती का सुरूर है और वे गीत-संगीत की थाप पर नृत्य करते देखे जा रहे हैं।
रेलवे होली के अवसर पर रेल यात्रियों की सुविधा और यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए 196 विशेष रेलगाड़ियों के 491 फेरे चला रहा है। ये रेलगाड़ियां दिल्ली-पटना, गोरखपुर-मुम्बई, गुवाहाटी-रांची, नई दिल्ली-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा, जयपुर-बांद्रा और पुणे-दानापुर सहित देश के प्रमुख शहरों को रेलमार्गों से जोड़ रही हैं। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेल सुरक्षा बल ने प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की है।