सीबीआई ने नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद से पूछताछ की

नई दिल्ली ०७ मार्च : केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो- सीबीआई ने नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में पूर्व रेल मंत्री और राष्‍ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद से पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार जांच एजेंसी की टीम आज सुबह नई दिल्ली में राजद सांसद मीसा भारती के आवास पर लालू प्रसाद से पूछताछ करने पहुंची। कल सीबीआई ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पटना स्थित उनके आवास पर पूछताछ की थी। यह मामला संयुक्‍त प्रगतिशील गठबंधन-यूपीए शासन के दौरान लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहते हुए जमीन के बदले नौकरी दिए जाने से संबंधित है।