युवा कार्यक्रम और खेल तथा सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर आज पंजाब के रोपड़ में युवा उत्‍सव-भारत@2047 की शुरुआत करेंगे

नई दिल्ली ४ मार्च: युवा कार्यक्रम और खेल तथा सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर आज पंजाब के रोपड़ में युवा उत्‍सव-भारत@2047 की शुरुआत करेंगे। वे इस आयोजन के दौरान युवा उत्‍सव के डैशबोर्ड की शुरुआत भी करेंगे। युवा उत्‍सव का आयोजन उत्‍तर प्रदेश के प्रतापगढ़, उत्‍तराखण्‍ड के हरिद्वार, मध्‍य प्रदेश के होशंगाबाद और धार, राजस्‍थान के हनुमानगढ़, झारखण्‍ड के सरायकेला, पंजाब के कपूरथला, महराष्‍ट्र के जलगांव, आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा, तेलंगाना में करीमनगर, केरल के पालक्‍काड़ और तमिलनाडु के कुड्डलूर में एक साथ किया जाएगा। पहले चरण में, इस महीने की 31 तारीख तक देश के 150 जिलों में युवा उत्‍सव मनाया जाएगा, जिसमें युवा शक्ति के विभिन्‍न आयामों को प्रदर्शित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *