प्रधानमंत्री ने कहा, इस वर्ष पेश बजट से देश में बुनियादी ढांचा क्षेत्र की विकास दर तेज होगी

नई दिल्ली ४ मार्च: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि इस वर्ष पेश किए गए बजट से देश में बुनियादी ढांचा क्षेत्र की विकास दर तेज होगी। उन्‍होंने कहा कि बुनियादी ढांचे का विकास किसी भी देश की प्रगति का एक महत्‍वपूर्ण आधार-स्‍तम्‍भ होता है। श्री मोदी ने आज प्रधानमंत्री गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के अंतर्गत अवसंरचना और निवेश–व्यवस्थागत दक्षता संवर्धन विषय पर आयोजित वेबिनार में यह बात कही। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने अवसंरचना विकास के लिए आगामी वर्षों में एक सौ 10 लाख करोड़ रुपए के निवेश का लक्ष्‍य रखा है।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि यह बुनियादी ढांचा क्षेत्र से जुड़े सभी पक्षों के लिए नए उत्‍तरदायित्‍व लेने, नई संभावनाएं तलाशने और ठोस निर्णय लेने का समय है। उन्‍होंने कहा कि आज राष्‍ट्रीय राजमार्गों के निर्माण की गति वर्ष 2014 की तुलना में लगभग दोगुनी है। श्री मोदी ने कहा कि आजादी के बाद बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाए जाने पर जोर न दिया जाना दुर्भाग्‍यपूर्ण था। प्रधानमंत्री ने कहा कि गतिशक्ति राष्‍ट्रीय मास्‍टर प्‍लान से देश के बुनियादी ढांचे और  उससे जुड़ी व्यवस्था को नई गति मिलेगी। उन्‍होंने यह भी कहा कि यह आर्थिक, अवसंरचना आयोजना और विकास को परस्पर जोड़ने का एक महत्‍वपूर्ण साधन है।