प्रधानमंत्री ने माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्‍थापक बिल गेट्स से मुलाकात पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की

नई दिल्ली ०४ मार्च : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्‍थापक बिल गेट्स से मुलाकात पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की है। श्री गेट्स के एक ट्वीट के जवाब में श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने श्री गेट्स के साथ कई महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर विस्‍तार से चर्चा की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री बिल गेट्स एक बेहतर विश्‍व के लिए सतत् प्रयासरत हैं और इसके परिणाम दिखने भी लगे हैं।