अमरीकी राष्‍ट्रपति जो-बाइडेन ने यूक्रेन में एफ-16 लड़ाकू विमान भेजने से इनकार किया

नई दिल्ली ३१ जनवरी : अमरीका के राष्‍ट्रपति जो-बाइडेन ने यूक्रेन के अधिकारियों की ओर से बार-बार मदद की मांग के बावजूद एफ-16 लड़ाकू विमान वहां भेजने से इनकार कर दिया है। जर्मनी की ओर से लड़ाकू विमान भेजे जाने से मना करने के एक दिन बाद उन्‍होंने यह बात कही। यूक्रेन ने कहा है कि रूस के साथ चल रहे युद्ध में अपने वायु क्षेत्र पर नियंत्रण के लिए उसे लड़ाकू विमानों की आवश्‍यकता है। अमरीकी एफ-16 विमानों को विश्‍व में सबसे अधिक भरोसेमंद विमानों में से माना जाता है। पाकिस्‍तान और बेल्जियम जैसे देश भी उसका इस्‍तेमाल कर रहे हैं। यूक्रेन अब सोवियत युग में बने उन लड़ाकू विमानों की जगह अमरीकी उन्‍नत विमानों का उपयोग करना चाहता है, जो उसे तीस वर्ष पहले सोवियत संघ से स्‍वतंत्रता के समय मिले थे। हालांकि श्री बाइडेन ने कथित तौर पर लड़ाकू विमान देने की यूक्रेन की अपील को ठुकरा दिया और दूसरे क्षेत्रों में सैन्‍य सहयोग पर ध्‍यान केन्द्रित करने पर ज़ोर दिया। अमरीका ने पिछले सप्‍ताह घोषणा की थी कि वह यूक्रेन को 31 अब्राम टैंक देगा। ब्रिटेन और जर्मनी ने भी इसी तरह की मदद करने की बात कही थी।