उत्‍तराखण्‍ड में देहरादून के विशेष कार्यबल ने कुमाऊं क्षेत्र में तस्‍करों से नौ किलोग्राम हाथी के दांत बरामद किए हैं

नई दिल्ली २८ जनवरी : उत्‍तराखण्‍ड में देहरादून के विशेष कार्यबल ने कुमाऊं क्षेत्र में तस्‍करों से नौ किलोग्राम हाथी के दांत बरामद किए हैं। कार्यबल ने एक गुप्‍त सूचना के आधार पर तस्‍करों को कल गिरफ्तार किया। तस्‍करों के खिलाफ कालाढुंगी थाने में मामला दर्ज किया गया है।