नई दिल्ली २५ जनवरी : रेल मंत्रालय ने कहा है कि पिछले साल रेलवे सुरक्षा बल-आरपीएफ के जवानों ने लापता या अपने परिवारों से बिछड़े 17 हजार 756 बच्चों को बचाया है। मंत्रालय ने कहा है कि आरपीएफ देखभाल और सुरक्षा मामले में जरूरतमंद बच्चों की पहचान करने और उन्हें बचाने का नेक काम करता है।
रेलवे सुरक्षा बल रेलवे के माध्यम से यात्रियों की सुरक्षा और सुरक्षित यात्रा पर भी विशेष ध्यान देता है। आरपीएफ ने पिछले साल विभिन्न प्रकार के यात्री संबंधी अपराधों में शामिल पांच हजार 700 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया।