नई दिल्ली २४ जनबरी: पुरुष हॉकी विश्वकप के मुकाबले में दक्षिण कोरिया ने पेनाल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना को 3-2 से हरा दिया। भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में कल शाम हुए मुकाबले में दोनों टीमें निर्धारित समय में 5-5 से बराबर पर थी। इसके बाद विजेता का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से हुआ। इस जीत के साथ ही दक्षिण कोरिया क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है और यह सुनिश्चित कर दिया है कि इस दौर में कम से कम एक एशियाई टीम जरूर रहेगी। आज दक्षिण कोरिया का मुकाबला नीदरलैंड्स से होगा। वहीं एक अन्य मुकाबले में जर्मनी ने फ्रांस को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली। कलिंग स्टेडियम में हुए मुकाबले में जर्मनी ने फ्रांस को 5-1 से मात दी।
जर्मनी के खिलाडियों ने पहले हाफ में चार गोल किये। इसके बाद चौथे क्वार्टर के बाद उन्होंने वापसी की तथा एक और गोल करके फ्रांस के विरूद्ध 5-1 से जीत दर्ज करने में सफल रहे। जर्मनी की ओर से मार्को मिल्टकाऊ, निकलस वेलेन, मेट्स ग्रामबुश, मोरिट्ज ट्रोमपेर्ट्ज और गोन्जालो पेईलेट ने गोल किये, जबकि फ्रांस की ओर से फ्रेंकोइस गोयत गोल करने वाले इकलौते खिलाड़ी रहे। जर्मनी का मुकाबला कल इंग्लैंड से होगा। वहीं न्यूजीलैंड और स्पेन पहले ही अंतिम आठ के मुकाबले में पहुंच चुके हैं। आज शाम साढे चार बजे स्पेन का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा, जबकि शाम सात बजे न्यूजीलैंड की टक्कर पूर्व चैंपियन बेल्जियम से होगी। यह दोनों मुकाबले भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में खेले जाएंगे।