राष्‍ट्रपति नई दिल्‍ली में 11 बच्‍चों को प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कार प्रदान करेंगी

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज नई दिल्‍ली में आयोजित एक समारोह में इस वर्ष के प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कार प्रदान करेंगी। कला, संस्‍कृति, साहस, नवाचार, सामाजिक सेवा और खेल की छह श्रेणियों में विशिष्‍ट उपलब्धियों के लिए 11 बच्‍चों को यह पुरस्‍कार दिए जाएंगे। पुरस्‍कार में एक पदक, प्रमाण-पत्र और एक लाख रुपए नकद दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी तथा महिला बाल विकास मंत्री स्‍मृति जुबीन ईरानी कल पुरस्‍कृत बच्‍चों के साथ संवाद करेंगे।