नई दिल्ली २३ जनुअरी : भारत और बोलिविया के बीच हाल ही में द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मामलों पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ है। विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने हाल ही में बोलिविया यात्रा के दौरान वहां के विदेश मंत्री रोजेलियो मायता से बातचीत की। दोनों नेताओं ने लिथियम और बैट्री, धातु और खनिज तथा स्वास्थ्य और औषधि निर्माण जैसे दीर्घकालिक साझेदारी के मुद्दों पर चर्चा की। दोनों पक्षों ने जलवायु परिवर्तन और बहुपक्षीय मंचों में सुधार जैसे आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया। सुश्री लेखी की यह पहली बोलिविया यात्रा रही। क्यूबा, ग्वातेमाला और अलसल्वाडोर सहित उनकी चार देशों की यह यात्रा 20 जनवरी को सम्पन्न हुई।
2023-01-23