इंडिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला सिंगल्‍स फाइनल में जापान -कोरिया के बीच मुकाबला जारी

इंडिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में महिला सिंगल्‍स के फाइनल में जापान की यामागुशी और कोरिया की आन सियोंग के बीच इस समय नई दिल्‍ली के के.डी. जाधव स्‍टेडियम में खिताबी मुकाबला चल रहा है।

प्रतियोगिता के पुरुष सिंगल्‍स फाइनल में आज दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी डेनमार्क के विक्‍टर एलेक्‍सन का मुकाबला थाइलैंड के कुनलावु विटिसर्न से होगा। यह मैच अब से थोड़ी देर बाद दो बजकर चालीस मिनट पर शुरू होगा। एलेक्‍सन वर्ष 2017 और 2019 में यह खिताब जीत चुके हैं।