भारत में अल्पसंख्यकों सहित प्रत्येक समुदाय सकारात्मकता की भावना से आगे बढ़ रहा है : विधि मंत्री किरेन रिजिजू

नई दिल्ली २२ जनुअरी : केंद्रीय विधि मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि भारत में अल्पसंख्यकों सहित प्रत्येक समुदाय सकारात्मकता की भावना से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री के संबंध में बीबीसी के वृत्तचित्र का हवाला देते हुए उन्‍होंने अपने ट्वीट संदेशों में कहा कि देश के बाहर या भीतर दुर्भावनावश चलाए गए किसी भी अभियान से भारत की छवि धूमिल नहीं की जा सकती। श्री रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की आवाज़ एक अरब चालीस करोड़ भारतीयों की आवाज़ है। उन्‍होंने यह भी कहा कि भारत में अब भी कुछ लोग औपनिवेशिक मानसिकता से बाहर नहीं निकल सके हैं और बीबीसी को उच्‍चतम न्‍यायालय से भी ऊपर समझते हैं।