खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ निष्पक्ष जांच के आश्वासन के बाद पहलवानों ने विरोध प्रदर्शन समाप्‍त किया

नई दिल्ली २१ जनबरी: कुश्‍ती खिलाड़ि‍यों ने नई दिल्‍ली में अपना विरोध प्रदर्शन वापस ले लिया है। खिलाड़ि‍यों ने यह फैसला कल रात युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात के बाद लिया। श्री ठाकुर ने कुश्‍ती खिलाड़ि‍यों को भारतीय कुश्‍ती परिसंघ से जुड़े मामलों की निष्‍पक्ष जांच करने का आश्‍वासन दिया है। श्री ठाकुर ने कहा कि खिलाड़ि‍यों के यौन उत्‍पीड़न, परिसंघ में वित्‍तीय अनियमितताओं और प्रशासनिक चूक से संबंधित आरोपों की जांच एक समिति द्वारा की जाएगी। उन्‍होंने खिलाड़ि‍यों को आश्‍वस्‍त किया कि उन्‍हें चार सप्‍ताह के भीतर न्‍याय मिलेगा और तब तक के लिए भारतीय कुश्‍ती परिसंघ के अध्‍यक्ष अपने पद के कामकाज से खुद को अलग रखेंगे और जांच में सहयोग करेंगे।