प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अनेक विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए आज कर्नाटक और महाराष्‍ट्र की यात्रा पर जाएंगे

नई दिल्ली १९ जनबरी: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज कर्नाटक जाएंगे और यादगिरी जिले में आधुनिक नारायणपुर लेफ्ट बैंक नहर राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे। कृष्‍णा नदी पर बने नारायणपुर जलाशय के समीप लेफ्ट बैंक नहर का आधुनिकीकरण किया गया है और इससे जल का समुचित उपयोग हो पाएगा, कमान क्षेत्रों में पानी के नुकसान में कमी आएगी और सभी को जल आपूर्ति हो पाएगी। यह परियोजना राज्‍य और केंद्र सरकार की वित्‍तीय सहायता से शुरू की गई थी। प्रधानमंत्री कलबुर्गी जिले के सेडाम तालुक में मलखेड़ा में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस अवसर पर बंजारा और लंबानी टांडा को राजस्‍व गांव के रूप में घोषित किया जाएगा। वे बंजारा समुदाय के लोगों को मालिकाना अधिकार पत्र भी सौंपेंगे। इन मकानों में रहने वाले करीब 51 हजार नौ सौ लोगों को अधिकार पत्र दिए जाएंगे।

प्रधानमंत्री शाम को मुंबई में कई विकास कार्यक्रमों का उद्घाटन, लोकार्पण और आधारशिला रखेंगे। वे मुंबई मेट्रो की दूसरी लाइन का शुभारंभ करेंगे और मेट्रो की सवारी भी करेंगे।