जसिंडा आर्डर्न अगले महीने न्‍यूजीलैंड के प्रधानमंत्री पद से हट जाएंगी

नई दिल्ली १९ जनबरी: न्‍यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जसिंडा आर्डर्न अगले महीने अपने पद से हट जाएंगी। वे 14 अक्‍तूबर को होने वाले आम चुनाव में भी उम्‍मीदवार नहीं होंगी। प्रधानमंत्री ने संवाददाताओं को बताया कि अगले महीने सात फरवरी उनके कार्यकाल का अंतिम दिन होगा। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में साढ़े पांच साल का उनका कार्यकाल काफी कठिन रहा और वे एकमात्र इंसान हैं जिन्‍हें पद छोड़ने की आवश्‍यकता पड़ी। श्री आर्डर्न ने कहा कि गर्मियों के अवकाश के दौरान उन्‍होंने अपने भविष्‍य के बारे में विचार किया था। सुश्री जसिंडा आर्डर्न 37 वर्ष की आयु में 2017 में न्‍यूजीलैंड की प्रधानमंत्री चुनी गई थीं। वे विश्‍व में सबसे कम उम्र की महिला राष्‍ट्राध्‍यक्ष बनी थीं। सत्‍तारूढ़ न्‍यूजीलैंड लेबर पार्टी रविवार को नया नेता चुनने के लिए मतदान करेगी। पार्टी का नेता अगले आम चुनाव तक प्रधानमंत्री बना रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *