एफआईएच पुरूष हॉकी विश्‍व कप में आज शाम भारत का मुकाबला वेल्‍स से

नई दिल्ली १९ जनबरी: ओडिसा में चल रहे एफआईएच पुरुष हॉकी विश्‍वकप मुकाबले में आज भुवनेश्‍वर में भारत और वेल्‍स आमने-सामने होंगे। भारत का ग्रुप दौर का यह अंतिम मैच आज शाम कलिंगा स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इसी स्‍टेडियम में आज मलेशिया का मुकाबला न्‍यूजीलैंड से नीदरलैंड का चिल्‍ली से और स्‍पेन का इंग्‍लैंड से होगा। भारत ग्रुप डी में है और इस ग्रुप में उसके और इंग्‍लैंड के बराबर अंक हैं लेकिन अधिक गोल की संख्‍या के कारण इंग्‍लैंड इस ग्रुप में शीर्ष पर है।