त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में आज चुनाव की घोषणा होगी

अगरतला, 18 जनवरी : त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में आज विधानसभा चुनाव की घोषणा की जाएगी। चुनाव आयोग आज दोपहर 2.30 बजे इसकी घोषणा करेगा। चुनाव की घोषणा होते ही तीनों राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।

गौरतलब है, 2018 में उन तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए थे। पांच साल के कार्यकाल के अंत में 2023 में विधानसभा चुनाव होंगे।