नई दिल्ली १६ जनबरी: जी-20 के आधारभूत संरचना समूह की पहली बैठक आज पुणे में शुरू हो रही है। दो दिन की इस बैठक का विषय है – कल के शहरों का समावेशी, मजबूत और सतत विकास के लिए वित्त पोषण। इस बैठक में आधारभूत संरचना समूह के सदस्य देश, विशेष आमंत्रित देश और आंतर्राष्ट्रीय संगठन, मूल सुविधाओं से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे। जी-20 की भारत की अध्यक्षता के अंतर्गत मूल सुविधाओं के 2023 के अजेंडा पर भी विचार विमर्श होगा। तीस से अधिक देशों के 66 प्रतिनिधि बैठक में भाग ले रहे हैं। बैठक का आयोजन भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्यविभाग ने किया है।
2023-01-16