एम वी गंगा विलास क्रूज़ आज दोपहर बाद पटना पहुंचेगा

नई दिल्ली १६ जनबरी : बांग्‍लादेश के रास्‍ते डिब्रूगढ जाने वाला विश्‍व का सबसे लम्‍बा नदी क्रूज़ एम वी गंगा विलास आज दोपहर बाद पटना पहुंचेगा। आकाशवाणी संवाददाता ने खबर दी है कि स्विट्ज़रलैण्ड के 32 पर्यटक वाराणसी से डि‍ब्रूगढ़ की यात्रा का आनंद ले रहे हैं।