भारतीय जनता पार्टी की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक आज नई दिल्‍ली में शुरू होगी

नई दिल्ली १६ जनबरी: भारतीय जनता पार्टी की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज नई दिल्‍ली में शुरू होगी। दो दिन तक चलने वाली इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जे पी नड्डा, केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई केन्‍द्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री और पार्टी के वरिष्‍ठ नेता शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री कल बैठक के समापन सत्र को सम्‍बोधित करेंगे। बैठक से पहले आज सुबह भाजपा के राष्‍ट्रीय पदाधिकारियों की एक बैठक होगी, जिसमें राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए कार्यसूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी दोपहर बाद पटेल चौक से संसद मार्ग तक रोड शो करेंगे।