चीन ने पिछले एक महीने के दौरान कोविड से लगभग 60 हजार मौतों की जानकारी दी

नई दिल्ली १५ जनबरी : चीन ने कल पिछले एक महीने के दौरान देश में कोविड से लगभग 60 हजार लोगों के मरने की खबर दी है। कोविड से मरने वालों की संख्‍या कम बताने को लेकर दुनियाभर में चीन की आलोचना होती रही है। पिछले वर्ष दिसंबर में, चीन ने व्‍यापक विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए कोविडरोधी सख्‍त व्‍यवस्‍था में ढील दी थी। इनमें यात्रा प्रतिबंध और व्‍यापक लॉकडाउन में ढील शामिल थी। चीन की एक स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी के अनुसार कोविड से हो रहे बुखार और अस्‍पतालों में भर्ती के मामले काफी अधिक बढ़े हैं। अधिकारी ने कहा कि पिछले वर्ष 8 दिसंबर से इस वर्ष 12 जनवरी के बीच चीन के अस्‍पतालों में कोविड से मरने वालों की संख्‍या 59 हजार 938 हो गई है। इनमें से 5 हजार 503 लोगों की मौत सांस संबंधी समस्‍या के कारण हुई है।

अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों ने इस वर्ष कम से कम 10 लाख लोगों के कोविड से मरने की आशंका व्‍यक्‍त की है।

पहले, चीन ने कोविड से मरने वालों की संख्‍या 5 हजार से कुछ ही अधिक बताते हुए कहा था कि उसके यहां कोविड से मृत्यु की दर दुनियाभर में सबसे कम है।