रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज देहरादून में 7वें सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस की अध्यक्षता करेंगे

नई दिल्ली १४ जनबरी: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज देहरादून छावनी के जसवंत मैदान में 7वें सशस्‍त्र बल पूर्व सैनिक दिवस समारोह की अध्‍यक्षता करेंगे। वे सोल ऑफ स्‍टील एल्पाइन चैलेंज नाम की कार यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह अभियान देहरादून से शुरू होकर नीति घाटी में स्थित घमशाली में संपन्न होगा। यह भारतीय सेना और क्‍लॉ-ग्‍लोबल की संयुक्त साहसिक खेल गतिविधि है।

रक्षा मंत्री सशस्त्र बलों के सर्वोच्च बलिदान और उनकी अतुल्‍य सेवा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शौर्य स्थल भी राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस वर्ष यह कार्यक्रम देश के 9 स्थानों झुंझुनू, जालंधर, पानागढ़, नई दिल्‍ली, देहरादून, चेन्नई, चंडीगढ़, भुवनेश्‍वर और मुंबई में आयोजित किया जा रहा है।