नई दिल्ली ११ जनबरी: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने विश्व में नए ओमीक्रोन के सब-वेरियंट एक्सबीबी.1.5 के तेजी से बढते संक्रमण को देखते हुए सभी देशों से अनुरोध किया है कि वे विमान से यात्रा करने वाले अपने-अपने देशों के यात्रियों को मॉस्क पहनने का निर्देश जारी करें। यूरोप के लिए संगठन की वरिष्ठ आपात अधिकारी कैथरीन स्मॉलवुड ने कहा है कि यात्रियों को लंबी दूरी की उडानों में अधिक जोखिम देखते हुए मॉस्क पहनने की सलाह दी जानी चाहिए।
अमरीका में रविवार तक कोविड से संक्रमित 27 दशमलव छह प्रतिशत लोगों में ओमीक्रोन वेरियंट एक्सबीबी.1.5 के लक्षण पाए गए हैं। स्वास्थ्य संगठन के अधिकारियों ने बताया है कि यूरोप में इस वेरियंट के लक्षण कम लोगों में पाए गए हैं लेकिन इनकी संख्या लगातार बढती जा रही है।