प्रधानमंत्री कल कर्नाटक के धारवाड-हुबली में 26वें राष्‍ट्रीय युवा महोत्‍सव का उद्घाटन करेंगे

नई दिल्ली ११ जनबरी: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल कर्नाटक के धारवाड-हुबली में 26वें राष्‍ट्रीय युवा महोत्‍सव का उद्घाटन करेंगे। यह महोत्‍सव स्‍वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। यह 16 जनवरी तक चलेगा और इसमें देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से आए साढे सात हजार युवा भाग लेंगे। कर्नाटक के युवा सशक्तिकरण और खेल मंत्रालय में अपर मुख्‍य सचिव डॉ0 शालिनी रजनीश ने आकाशवाणी बेंगलूरू से विशेष बातचीत में इस महोत्‍सव के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।