भारत-जापान वीर गार्जियन अभ्‍यास 12 से 26 जनवरी तक

नई दिल्ली ०९ जनबरी : थाईलैंड में भारत के राजदूत नागेश सिंह ने कल बैंकाक के दक्षिण-पूर्व में स्थित यू तपाओ नौसेना पट्टी पर भारतीय वायु सेना दल का स्‍वागत किया। भारतीय दूतावास ने कहा है कि यह दल बारह से 26 जनवरी तक जापान के वायुरक्षा दल के साथ वीर गार्जियन अभ्‍यास में भाग लेने के लिए जापान जाएगा।

भारत और जापान के बीच वायुरक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए जापान में हयाकुरी हवाई पट्टी पर संयुक्‍त वायु सेना अभ्‍यास करेंगे। अभ्‍यास के दौरान भारतीय दल में चार एसयू-30 एमकेआई विमान दो सी-17 और एक आईएल-78 विमान शामिल होंगे। जापान के चार एफ-2 और चार एफ-15 विमान हिस्‍सा लेंगे।

पिछले वर्ष आठ सितम्‍बर को तोक्‍यो में दोनों देशों के विदेश और रक्षा मंत्रियों की दूसरी बैठक के दौरान द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने, और अधिक से अधिक सैन्‍य अभ्‍यास करने पर सहमति बनी थी। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि इस अभ्‍यास से दोनों देशों के बीच सामरिक संबंध और रक्षा सहयोग बढ़ाने में मदद मिलेगी।