मध्‍य सेनेगल में बस दुर्घटना में 40 लोगों की मृत्‍यु

नई दिल्ली ०९ जनबरी : मध्‍य सेनेगल में एक बस दुर्घटना में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। राष्‍ट्रपति मैकी सॉल ने ट्वीट किया कि टक्‍कर कैफरीन क्षेत्र के गनीवी गांव में हुई। उन्‍होंने आज से तीन दिन की शोक की घोषणा की।