नई दिल्ली ०७ जनुअरी : उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि भारत अभूतपूर्व रूप से प्रगति कर रहा है। आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय कैडेट कोर-गणतन्त्र दिवस शिविर का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि भारत अवसरों और निवेश का वैश्विक केंद्र बन गया है। उन्होंने कहा कि अब भारत विश्व की पांचवीं सबसे बडी़ अर्थव्यवस्था है। उप-राष्ट्रपति ने कहा कि कोविड के दौरान दवाइयों, टीके और उपकरण के उत्पादन और विकास में आत्मनिर्भर बनकर भारत ने आपदा को अवसर में बदल दिया। श्री धनखड़ ने कहा कि भारत जापान को पीछे छोड़कर तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोटिव बाजार बन गया है।
श्री धनखड़ ने कहा कि एनसीसी वर्षों से उत्साही और अनुशासित युवाओं का कैडर है। उन्होंने कहा कि एनसीसी देश की विविधतापूर्ण संस्कृति के बारे में युवाओं के बीच जागरूकता प्रसार का माध्यम रहा है तथा भाषा, संस्कृति, धर्म और भौगोलिक बाधाओं के बावजूद इसने राष्ट्रीय एकता को मज़बूत किया है। उप-राष्ट्रपति ने कहा कि एनसीसी प्रशिक्षित युवाओं का एक ऐसा कैडर है जिसने समाज की निःस्वार्थ सेवा की है और राष्ट्रीय आवश्यकता के समय सदैव उपलब्ध रहा है।