प्रधानमंत्री ने कहा है कि एनडीए सरकार नागालैंड की जनता की आकाक्षांओं को पूरा करने के प्रति संकल्पित है

नई दिल्ली ०७ जनुअरी : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए सरकार नागालैंड की जनता की आकाक्षांओं को पूरा करने के प्रति संकल्पित है। उन्‍होंने संपर्क सुविधा, शिक्षा, पर्यटन और ऊर्जा जैसे मुख्य क्षेत्रों के विकास कार्यो में महत्‍वपूर्ण भूमिका के लिए नागालैंड की जनता को धन्‍यवाद दिया है।

गृहमंत्री अमित शाह ने कल ही नागालैंड में 52 करोड़ रुपये लागत वाले पांच विकास कार्यों का उद्धाटन किया था।