भारत, सूडान में संयुक्‍त राष्‍ट्र मिशन के लिए महिला शांति रक्षकों का दस्‍ता तैनात करेगा

नई देहली ०६ जनबरी : भारत सूडान में संयुक्‍त राष्‍ट्र मिशन के लिए महिला शांति रक्षकों का दस्‍ता तैनात करेगा। संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत के स्‍थाई मिशन ने कहा कि 2007 में लाइबेरिया में पहले महिला दस्‍ते की तैनाती के बाद संयुक्‍त राष्‍ट्र मिशन में महिला शांति रक्षकों की भारत की यह सबसे बड़ी एकल इकाई होगी। दो अधिकारियों और 25 अन्‍य रैंक के अधिकारियों सहित यह भारतीय दस्‍ता एक कार्यदल का हिस्‍सा होगा। यह दस्‍ता सामुदायिक आउटरीच का विशेषज्ञ होगा। जबकि यह दस्‍ता व्‍यापक सुरक्षा संबंधी कार्य भी करेगा। अबेई में इस दस्‍ते की तैनाती शांति रक्षक दस्‍तों में भारतीय महिलाओं की बढ़ती संख्‍या को लेकर भारत के इरादे का भी सूचक है। इस दस्‍ते को उत्‍तर तथा दक्षिण के बीच की टकराव वाली सीमा की निगरानी का कार्य करने के साथ मानवीय सहायता प्रदान करने में सुविधा पहुंचाने का कार्य सौंपा गया है। इस दस्‍ते को अबेई में मानवीय कार्यकर्ताओं और नागरिकों की रक्षा करने में सैनिकों का उपयोग करने का अधिकार होगा।