श्रीलंका के साथ पहला टी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच जीतकर भारत के हौसले बुलंद, दूसरा मैच कल पुणे में

नई दिल्ली ०४ जनुअरी : भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की श्रृंखला का दूसरा ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मुकाबला कल पुणे में होगा। मैच शाम 7 बजे महाराष्‍ट्र क्रिकेट एशोसिएशन स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

टीम इंडिया के, कल मुम्‍बई में कांटे की टक्‍कर के पहले मुकाबले में दो रन से जीत हासिल करने के बाद हौसले बुलंद हैं। पहली बार अंतरराष्‍ट्रीय मुकाबले में बल्‍लेबाजी कर रहे शिवम मावी ने चार ओवर में महज 22 रन देकर चार विकेट ले कर सबको प्रभावित किया। भारतीय टीम के कुल 162 रन के स्‍कोर में दीपक हुड्डा और इशान किशन ने सबसे अधिक रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका 160 रन ही बना सकी। बल्‍लेबाजी में शिवम मावी, उमरान मलिक और हर्षद पटेल ने कामयाबी हासिल की।