बिहार में कड़ाके की ठंड के कारण सभी स्कूलों में 8वीं कक्षा तक की शैक्षणिक गतिविधियां 7 जनवरी तक स्थगित

नई दिल्ली ०३ जनुअरी : बिहार में कड़ाके की ठंड के कारण सहरसा, सुपौल और दरभंगा सहित राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में आठवीं कक्षा तक की शैक्षणिक गतिविधियां सात जनवरी तक स्थगित कर दी गई हैं। पटना में 10वीं तक की कक्षाएं स्‍थगित रहेंगी। पटना के जिला मजिस्‍ट्रेट चंद्रशेखर ने आकाशवाणी को बताया कि बोर्ड परीक्षा से संबंधित गतिविधियां सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच जारी रह सकती हैं। राज्‍य में कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित हुआ है। घने कोहरे के कारण रेल, सड़क और हवाई यातायात पर असर पड़ा है। पटना से गुजरने वाली कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 5 से 8 घंटे की देरी से चल रही हैं। घने कोहरे के कारण पटना और दरभंगा हवाई अड्डों पर कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।