केन्‍द्रीय जलशक्ति मंत्रालय अखिल भारतीय सम्‍मेलन बृहस्‍पतिवार से आयोजित करेगा

नई दिल्ली ०२ जनुअरी : केन्‍द्रीय जलशक्ति मंत्रालय देशभर में राज्‍यों के जल-संसाधन मंत्रियों का दो दिन का अखिल भारतीय सम्‍मेलन बृहस्‍पतिवार से आयोजित करेगा। मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाले इस सम्‍मेलन का विषय है- 2047 के लिए जल दृष्टि। भोपाल में जल शक्ति राज्‍य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने बताया कि केन्‍द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत सम्‍मेलन का उद्घाटन करेंगे। मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित सभी राज्‍यों के जल मंत्री सम्‍मेलन में शामिल होंगे। ‘जल’ विषय पर अपनी तरह का यह पहला सम्‍मेलन होगा।