नई दिल्ली ३१ दिसंबर: केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि अगले तीन वर्ष के दौरान पंचायत स्तर पर दो लाख तक सहकारी समितियां गठित करने के निर्णय से देश में सहकारिता को तीन गुणा करने में मदद मिलेगी और इससे किसानों को लाभ होगा। बैंगलूरू में कल सहकारिता सम्मेलन में श्री शाह ने कहा कि सहकारी समितियों की भूमिका बहुआयामी होगी। सहकारी समितियॉ दुग्ध वितरण, भंडारण, मछली पालन जल और गैस आपूर्ति से जुड़ी होंगी। श्री शाह ने कहा कि आजादी के बाद से ही किसानों ने अगले सहकारिता मंत्रालय की मांग की थी।
श्री शाह ने कहा कि आजादी के तुरंत बाद ही भारत के किसानों ने को-ऑपरेटिव मिनिस्ट्री कृषि मंत्रालय से अलग हो इसकी मांग की थी। उस वक्त अगर इस पर किसी ने काम किया होता तो आज भारत के किसानों की स्थिति अलग होती। परन्तु मैं बधाई देना चाहता हूं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को कि जिन्होंने अलग को-ऑपरेटिव मिनिस्ट्री बनाकर भारत के किसानों के विकास का रास्ता प्रशस्त किया है।