प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की मां हीराबेन का अंतिम संस्‍कार किया गया

नई दिल्ली ३० दिसंबर: आज सुबह गांधी नगर के मुक्ति धाम में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की मां हीराबेन का अंतिम संस्‍कार किया गया। अहमदाबाद के यू एन मेहता अस्‍पताल में आज तड़के उनका निधन हुआ। वह सौ वर्ष की थी। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और परिवार के अन्‍य सदस्‍यों ने सनातन हिन्‍दू धर्म के अनुसार उनकी अंत्‍येष्टि की। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर भावुक संदेश में कहा है कि एक शानदार शताब्‍दी अब भगवान की चरणों में लीन हो गयी है।  उन्‍हें श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि वे आज अपनी मां में एक साध्‍वी, कर्मयोगी और नैतिकता को समर्पित व्‍यक्ति के रूप में देख रहे हैं। अंतिम संस्‍कार में परिवार के सदस्‍य, राज्‍य के मुख्‍यमंत्री भूपेन्‍द्र पटेल और अन्‍य गणमान्‍य लोग शामिल हुए।

अपनी मां की सौंवीं वर्षगाठ के अवसर पर उनके साथ भेंट का स्‍मरण करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्‍होंने उन्‍हें पूरी बुद्धिमत्‍ता के साथ कार्य करने और एक शुद्ध जीवन जीने की प्रेरण दी थी।
वर्ष 2015 में सान जोस के टाउन हॉल बैठक के दौरान फेसबुक के संस्‍थापक मार्क जकरवर्ग के साथ बातचीत का उल्‍लेख करते हुए उन्‍हें इस बात का ज्ञान हुआ कि उनकी मां को अपने बच्‍चों की देख रेख में कितनी परेशानियों का सामना करना हुआ होगा।

लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिड़ला ने भी प्रधानमंत्री की मां हीरा बा के निधन पर संवेदना व्‍यक्‍त की। श्री बिड़ला ने कहा कि मां ही किसी व्‍यक्ति को मूल्‍यों के साथ जीवन जीने की प्रेरणा देती हैं। उन्‍होंने कहा कि हीरा बा का धार्मिक जीवन हम सभी के लिए एक प्रेरणास्रोत है।

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्‍यक्‍त की हैं। दिवंगत आत्‍मा के लिए प्रार्थना करते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि मां का निधन एक बड़ी क्षति है, लेकिन उनकी अच्‍छाई, पालन-पोषण, विवेक और वात्‍सल्‍य चिरस्‍थाई हैं।

भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष जे पी नड्डा, राजस्‍थान की पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे, संबित पात्रा और के अन्‍नामलाई समेत भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी शोक संतप्‍त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्‍यक्‍त की हैं।

कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि हीराबेन मोदी के निधन की खबर सुनकर उन्‍हें गहरा दुख पहुंचा है। उन्‍होंने कहा कि उनकी संवेदनाएं और प्रार्थना शोक संतप्‍त परिवार के साथ हैं।

आंध्रप्रदेश के मुख्‍यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी, झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन, छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल, असम के मुख्‍यमंत्री हिमंत बिस्‍व सरमा और तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री एम के स्‍टालिन ने हीरा बा की आत्‍मा की शांति के लिए प्रार्थना की और अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा, तमिलनाडु के पूर्व मुख्‍यमंत्री एडापड्डी के पलानी स्‍वामी, महराष्‍ट्र के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री अजित पवार, लोकसभा सदस्‍य सुप्रिया सुले, राज्‍यसभा सदस्‍य प्रियंका चतुर्वेदी, डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के अध्‍यक्ष गुलाम नबी आजाद, छत्‍तीसगढ़ के पूर्व मुख्‍यमंत्री डाक्‍टर रमण सिंह, कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री बी एस येदियुरप्‍पा, टीएमसी की लोकसभा सदस्‍य महुआ मोइत्रा और कांग्रेस नेता अमरिन्‍दर सिंह राजा वारिंग ने भी दिवंगत आत्‍मा को श्रद्धांजल‍ि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *