एनआईए, केरल में प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से जुडे नेताओं के 50 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर रही है

नई दिल्ली २९ दिसंबर: राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण- एन.आई.ए. ने आज सुबह केरल में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के नेताओं के घरों पर छापे मारे। राज्‍य में पचास से अधिक स्‍थानों पर तड़के शुरू हुई यह छापेमारी अब भी जारी है।

जिन जगहों पर छापेमारी की जा रही है, उनमें एर्नाकुलम ज़िले के मुवत्‍तूपुजा में संगठन के पूर्व राज्‍य सचिव थामर अशरफ का घर भी शामिल है।

यह छापेमारी इस प्रतिबंधित संगठन के मुख्‍य रूप से दूसरी पंक्ति के नेताओं और संगठन के समर्थकों को प्रशिक्षण देने वालों को ध्यान में रखकर की जा रही है।