मुख्यमंत्री ने मांदाई में खाद्य गोदाम एवं कृषि ज्ञानार्जन केंद्र का उद्घाटन किया

अगरतला 29 दिसंबर : राज्य सरकार प्रत्येक कृषि उपखंड में आधुनिक कृषि इफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने का कार्य कर रही हैं। कल मादाई ब्लॉक के बोराखा में 1 हज़ार मैट्रिक टन क्षमता संपन्न नवनिर्मित खाद्य गोदाम और कृषक ज्ञानार्जन केंद्र एवं मादाई में कृषक बंधु केंद्र का उद्घाटन करके मुख्यमंत्री प्रोफेसर (डॉ.) माणिक साहा ने यह कहा। उल्लेखनीय ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर उन्नयन परियोजना द्वारा नवनिर्मित 1 हजार मैट्रिक टन क्षमता संपन्न खाद्य गोदाम निर्माण में 1 करोड़ 25 लाख रुपए खर्च हुए। जनजाति कल्याण विभाग के आर्थिक सहायता से नवनिर्मित कृषक ज्ञानार्जन केंद्र निर्माण में 50 लाख रुपए खर्च हुए। मादाई में गौरमणि स्टेडियम संलग्न नवनिर्मित कृषक बंधु केंद्र निर्माण में 50 लाख रुपए खर्च हुए है। इस उपलक्ष में कल मादाई गौरमणि स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा, राज्य में समग्र विकास संबधी कार्य हो रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानो के आर्थिक-सामाजिक स्थिति में विकास के लिए हमेशा अंतर्भावना रखते है। उनके मार्गदर्शन से किसानों के उन्नति के लिए कृषि विभाग विभिन्न परिकल्पनाओं पर कार्य कर रही है।

समारोह में कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री प्रणजीत सिंह राय ने कहा, राज्य के दूर-दराज क्षेत्रों के किसानों के लिए उन्नत इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है। कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग के सचिव अपूर्व राय ने स्वागत ज्ञापन किया। समारोह में पश्चिम त्रिपुरा जिला परिषद के सभाधिपति अंतरा सरकार देब, विधायक बीरेद्र देबबर्मा, कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग के अधिकर्ता शरदीदु दास, उद्यान पालन एवं भूमि संरक्षण विभाग के अधिकर्ता डाँ फनी भूषण जमातिया, पश्चिम त्रिपुरा जिला के जिलाधिकारी देवप्रिय बर्धन, समाजसेवी असित राय आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *