नई दिल्ली २७ दिसंबर: देश में कोविड की आपात तैयारियों की जांच के लिए आज सभी अस्पतालों में राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल की जा रही है। यह ड्रिल कुछ देशों में कोविड के बढते मामलों को देखते हुए आयोजित की गई है। इस दौरान ऑक्सीजन सयंत्रों, वेंटि्लेटरों, लॉजिस्टक्स और मानव संसाधनों पर विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित करते हुए बुनियादी सुविधाओं का आकलन किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में कोविड स्थिति की समीक्षा बैठक के बाद मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया ने मॉक ड्रिल की समीक्षा के लिए आज सुबह नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल का दौरा किया। मीडिया से बातचीत में श्री मांडविया ने कहा कि सरकार के मामले बढ़ने पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि लोगों को उचित इलाज मिले, देश के सभी कोविड अस्पतालों में मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है।