अंडमान निकोबार द्वीप समूह के जी बी पंत अस्‍पताल में कोविड 19 आपात से निपटने के लिए वर्तमान चिकित्‍सा ढांचे और तैयारी का निरीक्षण

नई दिल्ली २७ दिसंबर : देशव्‍यापी मॉक ड्रिल के अंतर्गत स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण राज्‍य मंत्री डॉक्‍टर भारती प्रवीण पवार ने आज अंडमान निकोबार द्वीप समूह के पोर्टब्‍लेयर स्थित जी बी पंत अस्‍पताल में कोविड 19 आपात से निपटने के लिए वर्तमान चिकित्‍सा ढांचे और तैयारी का निरीक्षण किया। उन्‍होंने उपलब्‍ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रप्‍त की। उन्‍होंने रोगियों से भी मुलाकात की। डॉक्‍टर पवार ने अपील की कि वे धैर्य बनाए रखें। उन्‍होंने यह भी बताया कि सरकार देश में कोविड 19 की स्थिति पर नजर रखे हुए है।