भोपाल में राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में आज निकहत जरीन का मुकाबला अनामिका से जबकि लवलीना बोरगोहेन का सामना अरुंधति चौधरी से होगा

नई दिल्ली २६ दिसंबर : भोपाल में चल रही महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में रेलवे की आठ मुक्‍केबाज इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची हैं। 50 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में आज विश्‍व चैंपियन निखत जरीन का मुकाबला अनामिका से होगा।

75 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में, असम की लवलीना बोरगोहिन का मुकाबला रेलवे की अरुंधति चौधरी से होगा।

57 किलोग्राम वर्ग में फाइनल मुकाबला हरियाणा की मनीषा और हिमाचल प्रदेश की वीनाक्षी के बीच होगा।

विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक जीतने वाली सिमरनजीत कौर 60 किलोग्राम वर्ग में पूनम से भिड़ेंगी।