नई दिल्ली २५ दिसंबर : लवलीना बोरगोहेन, निकहत ज़रीन और मंजू रानी कल भोपाल में महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंच गई। 75 किलोग्राम वर्ग के क्वार्टर फाइनल में असम की लवलीना बोरगोहेन का मुकाबला रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) की मीना रानी से हुआ। निकहत जरीन का मुकाबला अब सेमीफाइनल में अखिल भारतीय पुलिस (एआईपी) की शविंदर कौर सिद्धू से होगा। आरएसपीबी की मंजू रानी ने 48 किलोग्राम क्वार्टर फाइनल में चंडीगढ़ की सिमरन को पराजित किया। अब सेमीफाइनल में मंजू का मुकाबला मध्य प्रदेश की अंजलि शर्मा से होगा। मंजू और ज्योति ने 52 किलोग्राम और शशि चोपड़ा ने 63 किलोग्राम वर्ग में जीत हासिल की। शविंदर कौर सिद्धू ने 50 और क्रोस (KROS HMANGAIHSANGI) हमनगैहसंगी ने 60 किलोग्राम वर्ग में मुकाबले जीते और मणिपुर की आशा लता चानू और गोआ की वैष्णवी को पराजित किया।
महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबले आज होंगे।