नई दिल्ली २५ दिसंबर : चीन में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे है, श्मशान गृह में अंतिम संस्कार के लिए स्थान नहीं है और लोगों को अपने प्रियजनों के अंतिम संस्कार के लिए कई घंटे इंतजार करना पड़ रह है। सीएनएन चैनल ने खबर दी है कि सोशल मीडिया पोस्ट पर दिखाया गया है कि लोगों को शव वाहन और श्मशान गृह में संस्कार के लिए स्थान प्राप्त करने में कोशिश करते- करते निराशा हाथ लग रही है। चीन का सरकारी मीडिया अस्पताल के वार्डो में और श्मशान गृह में भीड़भाड़ के दृश्यों की जानबूझ कर अनदेखी कर रहा है। चीन के अधिकारियों ने कहा है कि सरकार की तालिका के अनुसार कोविड-19 से कुछ लोगों की ही मृत्यु हो रही है। चीन के सोशल मीडिया की रिकॉडिंग का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि चीन के अनेक भागों में श्मशान गृह में शवों का बोझ बढ़ रहा है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के ताजा़ दिशा-निर्देशों के अनुसार केवल वे लोग जिनकी निमोनिया और श्वसन की परेशानी से मृत्यु हुई है, कोविड-19 से संक्रमित हो रहे है और ऐसी मृत्यु को भी कोविड से हुई मृत्यु बताया जा रहा है।